1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 May 2022 11:28:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिया है। तेल कंपनियों ने आज यानि 2 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उलटफेर नहीं किया है। राहत की बात ये है कि सोमवार को भी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। बढ़ती महंगाई के बीच यह खबर आम लोगो के लिए अच्छी खबर है। आज से लेकर 26 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह की कोई वृद्धी नहीं होगी।
सभी शहरों का भाव
कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आम आदमी परेशान
बीते कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के कारण आम लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है। महंंगाई की मार झेल रहे लोगों को इसके लिए ज्यादा पैसै खर्च करने पड़ रहे हैं। तेल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन मंहगा होता जा रहा है। जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ता दिख रहा है। ट्रांसपोटेशन महंगा होने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के भी भाव लगातार बढ़ते जा रहा है।