MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Feb 2021 09:10:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के किसी प्रखंड में बीडीओ के तौर पर तैनात अधिकारी कितना पावरफुल हो सकता है. अगर ये देखना है तो पश्चिम चंपारण के लौरिया प्रखंड के बीडीओ को देख लीजिये. बीडीओ साहब ने पैक्स चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये पर्यवेक्षक को ही औकात में रहने की धमकी दे डाली है. पर्यवेक्षक बनाये गये अधिकारी ने आलाधिकारियों से बीडीओ साहब के कारनामे की जानकारी दे दी है. लेकिन जांच-जांच का ही खेल चल रहा है.
बीडीओ का पावर
दरअसल राज्य में अभी पैक्स चुनाव चल रहे हैं. पश्चिम में पैक्स चुनाव के लिए निर्वाचन प्राधिकार ने मोतिहारी के अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार को पर्यवेक्षक बनाया. लेकिन जब वे चुनाव का हाल जानने गये तो पाला बीडीओ से पड़ गया. बीडीओ ने पर्यवेक्षक के साथ वो सलूक किया जिसकी कल्पना उन्होंने नहीं की थी.
मोतिहारी के अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे गये पत्र में कहा है कि पैक्स चुनाव के लिए उन्हें पश्चिम चंपारण का पर्यवेक्षक बनाया गया है. सरकार द्वारा दिये गये काम को पूरा करने के लिए सुमन कुमार ने लौरिया प्रखंड के बीडीओ से संपर्क साधने की कोशिश की. सुमन कुमार ने कहा है कि वे लगातार लौरिया बीडीओ के सरकारी और निजी नंबर पर फोन करते रहे लेकिन बीडीओ ने फोन तक नहीं उठाया. आखिरकार वे दो-तीन फरवरी खुद लौरिया प्रखंड कार्यालय गए. वहां कर्मचारियों ने बताया कि बीडीओ छुट्टी पर गए हैं. किसी कर्मचारी ने ये नहीं बताया कि बीडीओ कब तक छुट्टी पर हैं और कब वापस लौटेंगे.
पर्यवेक्षक सुमन कुमार ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि पांच फरवरी को उन्होंने फिर से बीडीओ के सरकारी नंबर पर फोन किया गया तो फोन नहीं उठाया गया. फिर बीडीओ ने निजी फोन से उन्हें कॉल किया और कहा कि वे किसी ऑब्जर्वर को नहीं मानते. बीडीओ ने कहा कि पर्यवेक्षक अपना ओहदा देखकर बात करें, बीडीओ ने खुद को पर्यवेक्षक से सीनियर पदाधिकारी बताया. आब्जर्वर सुमन कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि बीडीओ ने कहा कि वह जैसे चाहे वैसे चुनाव संपन्न करायेंगे, इसमें किसी पर्यवेक्षक की कोई बात नहीं सुनेंगे. आब्जर्वर सुमन कुमार ने आयुक्त और निर्वाचन प्राधिकार को लिखे पत्र में कहा है कि बीडीओ ने उन्हें अपमानित किया और उनके निर्देशों का लगातार उल्लंघन किया.
आयुक्त ने दिया जांच का आदेश
पैक्स चुनाव में कई बीडीओ की भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं. लौरिया के बीडीओ पर तो आब्जर्वर ने गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. उनकी शिकायत मिलने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने पश्चिम चंपारण के डीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है.