बिहार : पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक, समीक्षा बैठक में डीएम ने लिया फैसला

बिहार : पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक, समीक्षा बैठक में डीएम ने लिया फैसला

CHAPRA : पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचान पर रोक लगा दिया गया है। इस रूट से गुजरनेवाले सभी भारी वाहन एनएच 85 से होकर जाएंगे। सारण डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। एनजीटी के निर्देश के बाद सारण डीएम ने पटना-छपरा फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।


पटना-छपरा फोरलेन पर फिलहाल भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पटना से सीवान और सीवान से पटना की तरफ जानेवाली गाड़ियां गरखा, सोनहो, दरियापुर, परसा, शीतलपुर होकर पटना और सीवान जा सकेंगी। निर्माण एजेंसी को रूट से संबंधित बोर्ड जगह जगह लगाने का निर्देश दिया गया है। ताकि वाहनों के परिचालन में कोई परेशानी न हो।


डीएम राजेश मीणा ने निर्माणाधीन पटना-छपरा फोरलेन के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है ताकि फोरलेन के निर्माण में कोई परेशानी न हो और काम से समय से पूरा किया जा सके। जून 2022 तक पटना-छपरा फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।


समीक्षा बैठक में सारण डीएम कहा कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित जो मामले लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कैंप लगाकर लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में संबंधित विभागों के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।