बिहार : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों का फूटा गुस्सा, विश्वविद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़, एग्जाम कंट्रोलर से इस्तीफे की मांग

बिहार : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों का फूटा गुस्सा, विश्वविद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़, एग्जाम कंट्रोलर से इस्तीफे की मांग

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया है। आक्रोशित छात्र एग्जाम कंट्रोलर के इस्तीफे की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी कर रहे हैं।


इस दौरान गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की है। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक पर पैसे की उगाही करने का आरोप लगाया है। छात्रों के हंगामे के कारण यूनिवर्सिटी कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल है।आक्रोशित छात्र परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।


छात्रों के इस हंगामे को देखते हुए विश्वविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से छात्रों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हैं।