BHAGALPUR : बिहार में अपराधियों का ताण्डव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है,जहां प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से भून दिया गया है। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने दिनदहाड़े अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव को गोलियों से भून डाला। जिसके बाद उसे आनन - फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को तीन गोलियां लगी है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी मिथुन के पार्टनर बब्बन ने कहा कि वे लोग एक जमीन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश मास्क लगाए मौके पर पहुंचे। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें मिथुन को बुलेट जा लगी।
बताया जा रहा है कि,पहले तो हथियार देखते ही मिथुन और बब्बन बुरी तरह से इधर-उधर भागने लगे। उसी दौरान कटीले तार से घेराबंदी के चलते भागने के दौरान मिथुन कटीले तार में फंस गया। इस कारण बदमाश उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। जिससे मिथुन को सीने, पीठ, कनपटी में गोली लगी है।
वहीं, खून से लथपथ मिथुन को उठाकर निजी वाहन से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मिथुन शादीशुदा है। उसकी तीन बेटियां हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा समेत अन्य थानों की पुलिस और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे।
इधर, घटना को लेकर नवगछिया एसपी ने कहा कि मामले की तफ्तीश के लिए टीम गठित कर दी गई है। बदमाशों की पहचान और हत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है। मायागंज अस्पताल में भी एहतियात के तौर पर काफी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है। ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो।