Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 01:29:03 PM IST
- फ़ोटो
Bihar Paper Leak : बिहार में पेपर लीक की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा हो या पुलिस बहाली की. अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो रहा, जिससे देश भर में बिहार की भद्द पिट रही . बिहार पुलिस ने स्वीकार किया है कि 2012 से लेकर अब तक 10 प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ, जिसका केस आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज किया है.
बीपीएसपी पेपर लीक का मास्टर माइंड हैं रंजीत
2022 में बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था. तब काफी बवेला मचा था. नीतीश सरकार की भद्द पिट गई थी. तब सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा दिया गया. ईओयू ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कई सरकारी अधिकारी भी पकड़े गए. तब आर्थिक अपराध इकाई ने पुलिस के एक डीएसपी को पकड़ा था. डीएसपी रंजीत रजक पेपर लीक कांड का सरगना निकला था. इसके बाद ईओयू ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी डीएसपी को जेल भेजने के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस भी दर्ज किया था. ईओयू ने बीपीएससी पेपर लीक कांड के आरोपी रंजीत रजक के खिलाफ 5 अगस्त 2022 को डीए केस सं.- 30/22 दर्ज किया था.
संपत्ति अधिहरण की कार्रवाई जारी
आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि आरोपी डीएसपी रंजीत कुमार रजक का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस अनुसंधान में है. इसी क्रम में 5 अचल संपत्ति के कागजात, 8 बैक खाता और अन्य वित्तीय निवेश का पता कर उसे जब्त किया गया है. साथ ही बिहार स्पेशल कोर्ट एक्ट के अनुरूप इनके अधिहरण के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें, पेपर लीक कांड के आरोपी डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने अगस्त 2022 में 4 ठिकानों पर छापेमारी की छी. रेड में उसकी अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ था. टीम ने रंजीत रजक के पटना के वीणा बिहार नीति बाग कालोनी के किराये के आवास फ्लैट नंबर 202 एवं कटिहार जिले के मनिहारी थाना स्थित हंसवर स्थित पैतृक घर एवं अररिया के महादेव चौक स्थित ससुराल में रेड की थी. प्रारंभिक आकलन में डीएसपी रंजीत रजक का आय से 81 फीसद अधिक संपत्ति पाई गई थी.
आर्थिक अपराध इकाई की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि डीएसपी रंजीत रजक ने अपनी कमाई को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। डीएसपी रंजीत रजक ने बिहार लोक सेवा आयोग की 56 वीं प्रतियोगिता परीक्षा पास कर दस फरवरी 2015 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर योगदान दिया था।