पंचायत चुनाव : आठवें चरण का मतदान बुधवार को, पूरी हुई तैयारी

पंचायत चुनाव : आठवें चरण का मतदान बुधवार को, पूरी हुई तैयारी

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान कल यानी बुधवार को होगा। सोमवार को आठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया। 24 नवंबर को अब मतदान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 24 नवंबर को वोटिंग होनी है। पिछले कुछ चरणों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है लिहाजा इस बार पहले से और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। 


आयोग के अनुसार आठवें चरण के चुनाव को लेकर 11,527 बूथों पर मतदान होगा। इन बूथों को 7398 भवनों में बनाया गया है। इस चरण में सभी बूथों पर मतदाताओं की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। आयोग के अनुसार आठवें चरण के चुनाव में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 36 जिलों के 54 प्रखंडों के 834 पंचायतों में होनेवाले मतदान के लिए 40 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मुख्यालय के मुताबिक आठवें चरण के चुनाव में 7830 मतदान भवनों में स्थित 11599 मतदान केंद्रों में 614 नक्सल प्रभावित हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिन सुरक्षकर्मियों को लगाया गया है उनमें जिला पुलिस के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षक और सैप के जवान भी शामिल हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 अगस्त से 10 नवम्बर के बीच 5436 लोगों के खिलाफ सीसीए गया है।