1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 May 2020 07:34:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अगले 20 और 21 मई के लिए आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बंगाल की खाड़ी में विकसित चक्रवात एम्फन के मद्देनजर अगले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इसका असर सोमवार से बिहार में दिखने लगेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात ज्यादा मजबूत है, लेकिन उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के तटों से टकरा रहा है इस कारण बिहार के मौसम पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ेगा. लेकिन मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को आंधी-तूफान को लेकर बिहार के सभी जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सोमवार तो गी तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. वैज्ञानिक ने बताया कि चक्रवात आने की स्थिति में मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ता है. चुकी नमी को साइक्लोन अपनी तरफ तेजी से खींचता है इस वजह से पारे में तेजी से बढ़ोतरी होती है. बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पटना का पारा पिछले 4 दिनों में 5 डिग्री तक ऊपर चढ़कर रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल की विभिन्न जगह पर रविवार की शाम से ही तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है. झारखंड में इसका असर 19 मई को दोपहर और बिहार में 20 मई से देखने को मिलेगा.