KHAGARIA: खगड़िया के गोगरी प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मतदान केंद्र पर तैनात एक शिक्षक, जो पीठासीन अधिकारी के पद पर था, शराब के नशे में धुत पाया गया। वह न सिर्फ खुद वोट डाल रहा था, बल्कि एक विशेष उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित कर रहा था।
दरअसल, शुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव में इटहरी पंचायत के पंचायत भवन शिरनियां काली स्थान स्थित मतदान केंद्र संख्या 1 (क) पर यह घटना हुई। मतदाताओं ने देखा कि पीठासीन अधिकारी, राजीव कुमार, शराब के नशे में धुत है और अपनी जेब से बैलेट पेपर निकालकर एक विशेष उम्मीदवार के पक्ष में डाल रहा है। जब अन्य प्रत्याशी के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो मामला बिगड़ गया।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पुष्टि हुई कि वह शराब पीकर आया था। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।