बिहार: ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! जान लें नया प्लान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 07:06:21 AM IST

बिहार: ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! जान लें नया प्लान

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में एक तरफ जहां सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे भी आम हो गए हैं। इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार है। लेकिन अब फूल स्पीड में गाड़ी चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं। अब बिहार की सड़कों पर स्पीड इंटरसेप्टर लगाने की तैयारी है। इससे अगर कोई स्पीड लिमिट से बाहर जाएगा तो वो किसी और के लिए नहीं ब्लकि अपने लिए मुसीबत मोल लेगा।


हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए स्पीड इंटरसेप्टर लगाया जा रहा है। इसकी शुरुआत राजधानी पटना से की जाएगी, जिसके बाद हर जिले की मेन रोड पर इंटरसेप्टर लगाया जाएगा। पटना के जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर इंटरसेप्टर लगाए जाने की तैयारी है। आपको बता दें कि पटना की ये दोनों सड़कें ऐसी है, जहां लगातार सड़क दुर्घटना हो रहा है और इसमें कई लोगों की मौत भी हो रही है।


पटना में पथ निर्माण विभाग ने अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर इंटरसेप्टर के साथ-साथ स्पीड कैमरा लगाने की भी योजना बनाई है। इससे फायदा यह होगा कि अगर कोई तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा है या स्टंटबाजी कर रहा है तो उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी और उन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा। ऐसे में उन्हें पकड़ना भी आसान हो जाएगा। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने इंटरसेप्टर लगाने वाली कंपनियों से बातचीत की है।