बिहार और वेस्ट बंगाल के बीच बस सेवा, परिवहन विभाग इन 17 रूटों पर चलाएगा बसें

बिहार और वेस्ट बंगाल के बीच बस सेवा, परिवहन विभाग इन 17 रूटों पर चलाएगा बसें

PATNA: बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच 17 रूटों पर बस चलेंगे. इसमें बिहार समेत पश्चिम बंगाल के कई जिले शामिल हैं. इसके शरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. लोगों को अपने जिले में ही पश्चिम बंगाल जाने के लिए बस सुविधा मिलेगी. 


दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग ने बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले इन रूटों के लिए बस संचालकों से आवेदन मांगा था. जिसके बाद बस मालिकों ने विभाग को अपना-अपना आवेदन सौंप दिया है. बताया जा रहा है विभागीय प्रक्रिया को पूरा होने के बाद बस मालिकों को 17 तय रूटों पर बस चलाने की अनुमति दी जाएगी.


जानकारी के मुताबिक, वजीरगंज से कोलकाता वाया हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्धमान के बीच बस का संचालन होगा. मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया दरभंगा व प्रतापगंज, राजगीर से कोलकाता वाया हजारीबाग, धनबाद,दुर्गापुर व वर्धमान, बांका से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया व दालकोला, मरहर से कोलकाता वाया धनबाद, आसनसोल व वर्धमान के बीच बस चलेगी.


वहीं, खेसर से कोलकाता वाया कटोरिया, देवघर, दुमका, सुरी व वर्धमान, पटना से सिलीगुड़ी वाया बख्तियारपुर व पूर्णिया, सहरसा से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया वदालकोला, भागलपुर से सिउरी वाया दुमका, मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया मुजफ्फरपुर व पूर्णिया, राजगीर से सिलीगुड़ी वाया बिहारशरीफ, बख्तियारपुर व पूर्णिया, पूर्णिया से रायगंज वाया दालकोला के बीच बस चलेगी.


इसके अलावा भभुआ से अंबिकापुर वाया सासाराम, औरंगाबाद,डालटेनगंज व रामानुजगंज, डेहरी ऑन सोन से जसपुर वाया औरंगाबाद, डालटेनगंज, कुरू, लोहरदगा व गुमला, सासाराम से कोरबा वाया डेहरी, औरंगाबाद, डालटेनगंज, गढ़वा, रामानुजगंज व अंबिकापुर के बीच बस चलेगी. इन रूटों के बीच बस चलने से लोगों को सुविधा होगी.