बिहार के अफसरों को ‘जंगली लुटेरों’ से खतरा, वन सेवा के अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड देगी सरकार

बिहार के अफसरों को ‘जंगली लुटेरों’ से खतरा, वन सेवा के अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड देगी सरकार

DESK:  बिहार के अफसरों को जंगली लुटेरों से खतरा है. सरकार को इसकी शिकायत मिली थी. लिहाजा लंबे विचार विर्मश के बाद नीतीश कुमार की सरकार ने जंगल की देखभाल करने वाले पदाधिकारियों को बॉडीगार्ड देने का फैसला लिया है. सरकार ने इसका आदेश निकाल दिया है. सरकार का आदेश दरअसल सरकार के जंगल वाले महकमे यानि पर्यावरण और वन विभाग ने गृह विभाग से गुहार लगायी थी. उसके पदाधिकारियों को जंगली लुटेरों से खतरा है. जंगली लुटेरे न सिर्फ जंगली जानवरों का शिकार करने आ रहे हैं बल्कि पेड़-पौधों को काटने भी घुस रहे हैं. हालांकि जंगल की देखभाल के लिए फोर्स है. लेकिन पदाधिकारियों को कोई बॉडीगार्ड नहीं था. लिहाजा वन सेवा के पदाधिकारियों को ये डर सताता था कि जंगली लुटेरे उन पर भी हमला कर सकते हैं. वन सेवा के पदाधिकारियों ने सरकार से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी. लंबे अर्से तक विचार के बाद सरकार ने लिया फैसला वन विभाग ने अपने अधिकारियों की सुरक्षा के लिए सरकार को काफी पहले पत्र लिखा था. लेकिन सरकार लंबे अर्से से उस पर विचार ही कर रही थी. आज विचार विर्मश का दौर पूरा हुआ और सरकार ने आदेश निकाल दिया. अब भारतीय वन सेवा के हर अधिकारी को सरकार एक बॉडीगार्ड उपलब्ध करायेगी.