1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Feb 2020 07:19:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इलाज सहित अन्य कामों से अब दिल्ली जाने वाले आम लोग भी बिहार निवास में ठहर सकेंगे. बिहार भवन और बिहार निवास के पुनर्विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं.
सोमवार को समीक्षा कार्य के दौरान सीएम ने पदाधिकारियों को कहा कि पहले चरण में बिहार निवास का पुनर्विकास करें. बिहार निवास में पदाधिकारियों के रहने के साथ-साथ कार्यरत कर्मचारियों के आवास की भी व्यवस्था हो.
वहीं बिहार से इलाज के लिए जाने वाले आमलोगों के रहने की व्यवस्था वहां निर्धारित दर पर संभव हो सके तो बेहतर होगा. इसके साथ ही सीएम ने यह निर्देश दिया कि परिसर में ऑडिटोरियम का भी निर्माण कराया जाए. पदाधिकारी दूसरे बेहतर भवनों की डिजाइन का अध्ययन कर एक बेहतर प्रारूप बनाएं और उस आधार पर बिहार भवन का कार्य कराया जाए. भवन का निर्माण इस तरह से हो कि उनकी उपयोगिता अधिक से अधिक हो सके. दिल्ली स्थित बिहार भवन में बिहार सरकार के कार्यालयों को उपयोग के लिए लाया जाएं.
समीक्षा बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने बताया कि दिल्ली में बिहार भवन के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और यह अगले चार महीने में पूरा हो जाएगा.