Patna Crime News: बीमार होने का बहाना बनाकर घर बुला कर पटना में छात्रा के साथ किया गंदा काम; अब ऐसे हुआ खुलासा Bihar Teacher News : टीचरों के आचरण या किसी भी तरह की गड़बड़ी पर यहां करें शिकायत; यहां दर्ज करें शिकायत IT Raid: पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी, अंशुल होम्स और HARILAL के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन Delhi Election : वोटिंग से पहले केजरीवाल को सताने लगा डर, कहा - मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन... Bihar Politics : JDU के पूर्व विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस Bihar Police: 104 ASI के वेतन पर लगी रोक, मोतिहारी SP का बड़ा फैसला; पढ़िए क्या है पूरी खबर Road Accident in Bihar : अनियंत्रित बाइक सवार दीवार में टकराने से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल ED Raid In Bihar: रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ा एक्शन, पटना ,नालंदा सहित 3 जगहों पर ED कि रेड Pragati Yatra : CM नीतीश आज जाएंगे अररिया, सूबे के बिहार के पहले रोबोटिक्स लैब का लेंगे जायजा; देंगे करोड़ों की सौगात Bihar News: भ्रष्ट अफसरों - कर्मियों को पकड़वाने के लिए रिश्वत के पैसे सरकार देगी, अब बड़े घूसखोरों को करें बेनकाब....
16-Dec-2024 01:26 PM
Bihar News: बिहार में बालू माफियाओं पर नकेल कसने का सिर्फ दिखावा किया जाता है. कागजों में ही बालू माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाती है, मुकदमा दर्ज करने का पत्र लिखकर पुलिस-प्रशासन शांत बैठ जाता है. पटना में इस तरह का खेल कर सरकार की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है. उदाहरण से समझिए....पटना के सिटी एसपी ने सोन नहर का तटबंध काटने वाले बालू बंदोबस्तधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पत्र पालीगंज एसडीओ को लिखा. जिन पर केस दर्ज करने का जिम्मा दिया गया, उन्होंने चिट्ठी लिखकर बता दिया, इसके लिए इकट्ठा होकर काम करना होगा.
चिट्ठी लिखकर जिम्मेदारी से मुक्त
पटना पश्चिम के नगर पुलिस अधीक्षक ने 2 दिसंबर को पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि सोन नहर वितरणी नहर बांध को काटकर रास्ता बना लिया गया है. ऐसे में आवश्यक कार्रवाई करें. पुलिस अधीक्षक के पत्र में कहा गया कि कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल पटना को जिला खनन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर वितरणी नहर बंद कर बांध क्षतिग्रस्त करने वाले बालू बंदोबस्तधारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराना सुनिश्चित करें. ई.सी. एरिया से बाहर बालू का उत्खनन एवं अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक पाक्षिक या मासिक बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दें, ताकि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लग सके. विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त कार्य बल का गठन आवश्यक है.
एक-दूसरे पर थोपा-थोपी...
पटना पश्चिम के सिटी एसपी ने 2 दिसंबर को पत्र लिखा. लेकिन आज तक नहर बांध काटने वाले बालू बंदोबस्तधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिम्मेदारी की फेंका-फेकी की जा रही है. सिटी एसपी ने एसडीओ को पत्र लिख दिया, पालीगंज एसडीओ ने निर्देश दे दिया. सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार ने भी पत्र का जवाब दे दिया. लेकिन आज तक एक भी बालू बंदोबस्तधारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पालीगंज के एसडीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पत्र के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. वहीं सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जब संयुक्त रूप से अभियान नहीं चलेगा, तब तक रिजल्ट नहीं आयेगा. पुलिस-खनन और सोन नहर प्रमंडल के अधिकारी साथ-साथ कार्रवाई करें, तभी बालू बंदोबस्तधारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने बताया कि हमने पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक को पूरी जानकारी दे दी है.