Bihar News: मजदूरी के बदले दारू: बेगूसराय में मालिक पर जहरीली शराब पिलाकर मारने का आरोप, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़-हंगामा

Bihar News: मजदूरी के बदले दारू: बेगूसराय में मालिक पर जहरीली शराब पिलाकर मारने का आरोप, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़-हंगामा

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। परिजनों ने मालिक पर जहरीली शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। घटना से गुस्साएं लोगों ने मृतक के मालिक के घर पर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर गांव वार्ड- 4  की है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके का चंदन,कुंदन,रंजन चौधरी और महिला बलिया बाली सभी मिलकर शराब का कारोबार करते हैं ये लोगों को बुलाकर शराब पिलाता है। जीवन साह करीब डेढ़ साल से धंधेबाज के घर पर काम करता था। उससे मजदूर के तौर पर काम लिया जाता है। मवेशी की सेवा करने के साथ-साथ घर का और भी काम उससे कराया जाता है। इसके बदले पैसा नहीं दिया जाता था बल्कि दारू दे दिया जाता था। आज जहरीली शराब पीने के लिए मालिक ने दे दिया जिसकी वजह से जवीन साह की मौत हो गयी। घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये है। 


मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर वार्ड- 1 के रहने वाले जिलेबी साह का 35 वर्षीय पुत्र जीवन शाह के रूप में हुई है । इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि उसी के यहां गाय भैंस को खिलाने और दूध दुहने का काम जीवन शाह करता था। आज जीवन शाह को जहरीली शराब पिलाकर जिन्दगी छीन ली है। शराब पीने के बाद अचानक बेहोश होकर वो गिर गया। कुछ देर बाद ही तड़प-तड़प कर जीवन साह की मौत आरोपी के दरवाजे पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। 


लोगों का कहना है कि यह लगातार इस इलाक़े में शराब बेचने का काम चलता है। लोगों ने साफ तौर से आरोप लगाया है कि इस इलाके में हर घर में शराब बनाता है लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिस लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस लोगों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है की सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि वहां पुलिस कैंप कर रही है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।


इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी और थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। बताया जाता है कि मृतक सालभर से शराब के धंधेबाज के यहां काम करता था। परिजनों का आरोप है काम के बदले उसे पैसे नहीं दिया जाता था। मजदूरी के बदले उसे जहरीली शराब पीने के लिए दिया जाता है और जहरीली शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है। एसपी ने बताया कि सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मामले की छानबीन की जा रही है।