Bihar News: जहां शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे मंत्री रत्नेश सदा, उसी इलाके में मिली 30 लाख की शराब

Bihar News: जहां शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे मंत्री रत्नेश सदा, उसी इलाके में मिली 30 लाख की शराब

ARAH NEWS: बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब एक तरफ बिहार के मद्य निषेध मंत्री लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए शराब के नुकसान बताने पहुंचे थे, उसी इलाके में 30 लाख की शराब पकड़ी गई।


दरअसल, बिहार सरकार के मध्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा भोजपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एससी एसटी क्षेत्रों में जाकर लोगों को शराब के नुकसान के प्रति जागरुक कर रहे थे और शराब पीने से मना कर रहे हैं। तो दूसरी ओर जिस क्षेत्र में मध्य निषेध के मंत्री कार्यक्रम कर रहे थे उसी क्षेत्र में भोजपुर मद्य निषेध और कोईलवर थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है।


उत्पाद विभाग और कोइलवर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ट्रक विदेशी शराब बिहार पहुंचने वाली है। पुलिस को जैसे ही शराब की सूचना मिली पुलिस फौरन हरकत में आ गई। उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम और कोइलवर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त कर लिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 


इस घटना को लेक बिहार सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। जहां एक तरफ मध्य निषेध के मंत्री रत्नेश सदा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ शराब की बड़ी खेप मिलने को लेकर लोगों को बीच तरह तरह की चर्चा है।