Bihar News: लाखों रूपये का प्रतिबंधित लॉटरी बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार

Bihar News: लाखों रूपये का प्रतिबंधित लॉटरी बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार

BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां शिकारपुर पुलिस ने लाखों रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी को जब्त किया है। शिकारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में यह कार्रवाई की। शिकारपुर पुलिस ने लाखों रूपये के प्रतिबंधित लॉटरी के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 


बताया जाता है कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वार्ड 13 प्रकाश नगर निवासी साबिर आलम को गिरफ्तार किया जिसके पास से लाखों रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी को जब्त किया गया। 


शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन  के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित लॉटरी कारोबारी के ऊपर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी को जब्त किया गया है। साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस इस धंधे से जुड़े अन्य धंधेबाजों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट