PATNA: बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के पुलिस कर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं में बदलाव किया है। जिससे करीब 1.10 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी लाभान्वित होंगे। सरकार ने चिकित्सा अनुदान में बढ़ोतरी कर दी है।
चिकित्सा अनुदान में वृद्धि:
कैंसर, किडनी और लीवर प्रत्यारोपण के लिए मिलने वाला अनुदान अब एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। घुटने और हिप प्रत्यारोपण के लिए भी एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिए बढ़ा अनुदान:
कर्तव्य के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अब बिहार पुलिस परोपकारी कोष से 25 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। यह राशि वर्ष 2023 से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिए और वर्ष 2024 से बिहार पुलिस के परिचारी संवर्ग के कर्मचारियों के आश्रितों के लिए लागू होगी।
शिक्षा अनुदान में वृद्धि:
बिहार पुलिस शिक्षा कोष से मिलने वाली अनुदान राशि में भी वृद्धि की गई है। एमबीबीएस और आईआईटी जैसे पाठ्यक्रमों के लिए मिलने वाली राशि अब 48 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले:
कल्याण कोष से विभिन्न आवेदनों पर कुल 62 लाख 75 हजार रुपये की राशि देने की सिफारिश की गई है। बिहार पुलिस शिक्षा कोष से एक करोड़ 3 लाख 88 हजार 8 सौ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। परोपकारी कोष से 52 आवेदनों को मंजूर कर मृत्यु की तिथि से उनके आश्रित को 20 वर्षों तक के लिए अनुदान राशि 6 लाख 6 हजार स्वीकृत की गई है। डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीवन स्तर बेहतर होगा।