NAWADA: नवादा शहर में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अति व्यस्ततम इलाके मुस्लिम रोड में स्थित कबाड़पट्टी में भीषण आग लग गई। कबाड़ी दुकान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से मो. जावेद अली की कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची। करीब दो घंटा के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। लोगों को इस बात का डर था कि आग अगर और विकराल रूप धारण करती है तो सारा कुछ जलकर नष्ट हो जाएगा। लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन से बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी। इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी बिजली विभाग ने ठीक नहीं किया और आज यह घटना हो गई।