PATNA: बिहार के दो हिस्सों को जोड़ने वाले गंगा पर बने राजेन्द्र सेतु पर मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक करीब 8 घंटे तक परिचालन बंद रहेगा। इस रास्ते से सफर करने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। बेगूसराय और पटना पुलिस पुल के दोनों हिस्सों पर तैनात रहेगी।
दरअसल, राजेंद्र सेतु की मरम्मती का काम काफी लंबे समय से चल रहा है। पुल के दोनों लेन पर बारी-बारी से गाड़ियों का परिचालन होता है। दोनों छोर पर मौजूद पुलिस आपसी तालमेल से 15 से 30 मिनट तक के लिए एक लेन को खोलती है। पूर्व मध्य रेल के मोकामा ब्रिज के असिस्टेंट इंजीनियर ने दोनों जिलों को पुल पर परिचलन बंद रखने की जानकारी दी है और पुलिस की तैनाती की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र सेतु की सड़क की मरम्मती के लिए मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक परिचालन बंद रहेगा। रेलवे की मांग पर दोनों छोर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि सिमरिया में 122 मीटर ढलाई का काम होना है। जिसके कारण 19 नवंबर को रात 10बसे से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक राजेंद्र सेतु का सड़क मार्ग बंद रहेगा।
ऐसे में इस दौरान इस मार्ग पर किसी भी गाड़ी के आने-जाने की परमिशन नहीं होगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान लोग वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। बता दें कि राजेंद्र सेतु की मरम्मती के साथ ही दो नए पुलों का निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। दोनों पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लोगों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी।