Bihar News: बिहार सरकार के बड़े अधिकारियों के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने वाली एक महिला अधिकारी को दंड दिया गया है. जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर महिला अंचल अधिकारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दंड देने का निर्णय लिया है. नवादा जिले के नारदीगंज के तत्कालीन महिला अंचल अधिकारी अमिता सिंह के खिलाफ लगे सभी आरोप जांच में प्रमाणित पाए गए हैं.
महिला सीओ पर गंभीर आरोप..डीएम ने भेजी थी रिपोर्ट
नवादा के जिलाधिकारी ने 19 अप्रैल 2022 को तत्कालीन सीओ के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उपलब्ध कराया था. तत्कालीन महिला अंचल अधिकारी अमिता सिन्हा पर गंगा उद्भव योजना के कार्य में लापरवाही बरतने, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा तैयार किए गए निष्पादन प्रतिवेदन जैसे परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र व अन्य कार्यों में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था. गंगाजल उद्भव योजना से संबंधित महत्वाकांक्षी योजना में अभिरुचि नहीं लेने का भी आरोप था.
बांका में पदस्थापित हैं महिला अधिकारी
जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आरोपी अंचल अधिकारी अमिता सिन्हा से स्पष्टीकरण की मांग की गई. सीओ के जवाब से असंतोष जताते हुए विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया. नवादा के अपर समाहर्ता को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया. संचालन पदाधिकारी ने सभी आरोपो को पूर्णतः प्रमाणित बताया. इसके बाद इन्हें संचयी प्रभाव के बिना दो वेतन वृद्धि पर रोक का दंड अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया है. अमिता सिन्हा वर्तमान में बांका बंदोबस्त कार्यालय में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो के पद परपदस्थापित हैं.