Bihar News: बिहार में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल, फेक पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाकर बीमा कंपनी से लाखों का दावा; ऐसे हुआ खुलासा

Bihar News: बिहार में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल, फेक पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाकर बीमा कंपनी से लाखों का दावा; ऐसे हुआ खुलासा

MUZAFFARPUR: बिहार में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जालसाजों ने एसकेएमसीएच का फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाकर बीमा कंपनी से लाखों रुपए ठगने की कोशिश की है। जांच के दौरान मधुबनी और शिवहर के पांच मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट फर्जी पाए गए हैं। जिनके आधार पर 40 लाख रुपए से अधिक का दावा किया गया है।


इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बीमा कंपनी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कराई। जांच के दौरान एफएमटी विभाग ने पांचों रिपोर्ट को फर्जी बताया है। पटना से कंपनी के जांचकर्ता दीपक कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे थे और उन्होंने पांचों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सत्यापन की मांग की।


ये सभी फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट 13 और 31 मई को बनाए गए हैं। मृतकों के नाम रमन पांडेय, राहुल कुमार, राकेश कुमार, राकेश पांडेय और अमन किशोर हैं। एसकेएमसीएच की प्राचार्य के निर्देश पर जब जांच कराई गई तो पांचों पोस्टमार्टम रिपोर्ट फर्जी पाए गए हैं हालांकि बड़ी बात यह सामने आई है कि जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाए गए हैं वह एसकेएमसीएच के फॉर्मेट पर ही बने हुए हैं।


ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जिन लोगों ने फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवाया उनके पास एसकेएमसीएच का असरी फॉर्मेट कैसे पहुंच गया। एक ही तारीख में कई पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी होने के बाद इश फर्जीवाड़े के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। अब देखना होगा कि एसकेएमसीएच इस मामले में क्या कदम उठाता है।