Bihar News: बिहार के इस जिले में एकसाथ तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप; गांव पहुंची मेडिकल टीम

Bihar News: बिहार के इस जिले में एकसाथ तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप; गांव पहुंची मेडिकल टीम

HAJIPUR: बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां खसरा के संक्रमण से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में मेडिकल टीम गांव पहुंची है और संक्रमित बच्चों का इलाज किया जा रहा है।


दरअसल, यह पूरा मामला राजापाकर के बखरी सराय गांव की है। मेडिकल टीम ने गांव में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, मुजिल्स रोग से गांव के 48 से अधिक बच्चे बीमार हैं। बच्चों की उम्र 9 महीने से लेकर सात साल के बीच है।


बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। इसके अलावा दवा का भी वितरण किया जा रहा है। बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकता के मुताबिक उन्हे दवा दी जाएगी। मेडिकल टीम ने ग्रामीणों से गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।