BHAGALPUR: भागलपुर में सड़क पार करने के दौरान सुल्तानगंज के सीओ की गाड़ी के धक्के से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया। दो थानों की पुलिस ने सीओ को ग्रामीणों के चंगूल से बचाया। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नया टोला मोतीचक के पास अकबरनगर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर NH 80 की है।
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों से घिरता देख सीओ ने सुल्तानगंज एवं अकबरनगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाना की पुलिस सीओ को लेकर जाने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सीओ को जाने से रोक दिया और बच्चे के इलाज तक रुकने की मांग करने लगे। इसी दौरान एक युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा, तब पुलिस ने युवक को वीडियो बनाने से रोका।
बावजूद इसके युवक सीओ का वीडियो बनाता रहा। जिसको लेकर युवक एवं पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। इसके बाद सुलतानगंज थाना पुलिस अंचलाधिकारी को अपने साथ लेकर चली गई। घटना के आसपास के जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। घायल बच्चे की पहचान नया टोला मोतीचक निवासी वार्ड नंबर तीन के शत्रुघ्न मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुआ।
गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए सुल्तानगंज के निजी क्लीनिक ले गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया। सुल्तानगंज अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि अचानक बच्चा बीच सड़क पर आने से वाहन की चपेट में आ गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।