बिहार: नेपाली नागरिक समेत तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 1.24 लाख की नेपाली करेंसी जब्त

बिहार: नेपाली नागरिक समेत तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 1.24 लाख की नेपाली करेंसी जब्त

ARARIA: खबर अररिया से आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 1.24 लाख रुपए के नेपाली करेंसी के साथ करीब 30 ग्राम स्मैक को जब्त किया है। सिकटी थाना क्षेत्र के करिया चौक के पास यह कार्रवाई की है।


दरअसल, अररिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नशीले पदार्थ के साथ भारत की सीमा में घुसे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सिकटी थाना क्षेत्र के करिया चौक के पास छापेमारी कर नेपाली नागरिक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से 30 ग्राम स्मैक, 1 लाख 24 हजार रुपए के नेपाली करेंसी, दो मोबाइल और बाइक को जब्त किया है।


अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में सिकटी थानाध्यक्ष, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष, बरदाहा ओपी अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी शाखा के अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई थी जिसने यह कामयाबी हासिल की है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।