SUPAUL: बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। राज्य के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में सुबह सात बजे से ही 54 नगर निकायों में वोटिंग चल रही है। सभी संबंधित जिलों में नगर निकाय आम/उपचुनाव के लिए कुल 1677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुपौल के बिरौल नगर पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे मुकेश सहनी और उनकी पत्नी ने मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार के बेहतर भविष्य एवं अपने नगर पंचायत को और विकासशील करने के लिए सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों में नगर निकाय आम/उपचुनाव के तहत मतदान के पूर्व 'चेहरे की पहचान व्यवस्था' (FRS) लागू है। बिहार में नगर निकाय आम चुनाव और उपचुनाव को लेकर बीते बुधवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया था। आज सभी सीटों के लिए मतदान ईवीएम से कराया जा रहा है। शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। नगर निकाय चुनाव के नतीजे 11 जून आएंगे।