बिहार नगर निकाय चुनाव: किशनगंज में वोटर्स का हंगामा, वोटिंग रद्द करने की मांग

बिहार नगर निकाय चुनाव: किशनगंज में वोटर्स का हंगामा, वोटिंग रद्द करने की मांग

PATNA: बिहार की 156 नगर विकायों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। कुल 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच किशनगंज में वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर आ रही है। किशनगंज के नेपालगढ़ कॉलोनी में मतदाताओं ने बूथ संख्या 7 पर भारी हंगामा किया है। मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और मतदान को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हंगामे की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और वोटर्स को समझाने बुझाने में लगे हैं।


वहीं सीवान में हसनपुरा, मैरवा, गुठनी, बड़हरिया, महराजगंज में प्रथम चरण का मतदान जारी है। हसनपुरा में वोट देने पहुंचे एक मतदाता ने हंगामा किया है। मतदाता का आरोप है कि जब वह वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा तो पोलिंग एजेंट ने कहा कि उसका वोट दिया जा चुका है। उधर, नालंदा नगर पंचायत के बेगमपुर मतदान केंद्र पर राजगीर डीएसपी ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।


वहीं भगवान नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 60 वर्षीय महिला धर्मशीला देवी वोटिंग करने के बाद जैसे ही वापस लौटने लगी और स्कूल की सीढ़ी से अचानक नीचे गिर गईष। आनन-फानन में उसे लोगों ने डॉक्टर के पास पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।