बिहार : नदी में डूबे 4 बच्चे, 2 को ग्रामीणों ने निकाला, 2 अब भी लापता

बिहार : नदी में डूबे 4 बच्चे, 2 को ग्रामीणों ने निकाला, 2 अब भी लापता

SUPAUL: बड़ी खबर सुपौल जिले से आ रही है, जहां सतगंडी नदी में 4 बच्चे डूब गए। इनमें दो बच्चों को ग्रामीणों ने निकाल लिया, जबकि दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नदी की तेज धारा के कारण चारों बच्चे डूब गए। सभी बच्चे नदी के किनारे ही खेल रहे थे। अचानक तेज़ उफान ने बच्चों को डूबा दिया। 



घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चटगांव के वार्ड नंबर 12 की है। यहां सतगंडी नदी में 4 बच्चे डूब गए, जिसमें दो बच्चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला औऱ ईलाज के लिए त्रिवेणीगंज स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया। नदी की तेज धारा में लापता दो बच्चों की तलाश की जा रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि सभी बच्चे नदी किनारे कम पानी मे खेल रहे थे। अचानक वे नदी की तेज धारा में डूब गए। 



वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह औऱ त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ दोनो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे औऱ इसकी सूचना NDRF दी। फिलहाल उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। लक्ष्मीनिया चटगांव वार्ड नम्बर 12 स्थित सतगंडी नदी में 4 बच्चे डूब गए हैं। ग्रामीणों द्वारा डूबे दो बच्चे त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के चटगाँव वार्ड तेरह के रहने वाले दिलीप यादव के 8 साल के बेटे गुड्डू कुमार औऱ अनिल यादव का 9 साल का बेटाअंकित कुमार को नदी से बाहर निकाला गया है। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया है। 



नदी में डूबे दो बच्चे लक्ष्मीनिया चटगांव वार्ड नंबर 13 के रहने वाले अनिल यादव के 7 साल के बेटे अंश राज औऱ 10 साल की बेटी सपना कुमारी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनो लापता बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल ग्रामीण स्तर पर लापता डूबे दोनों बच्चे की तलाश की जा रही है।