बिहार : खेत में लगे मोटर पंप में फैला करंट, चपेट में आकर किसान की मौत

बिहार : खेत में लगे मोटर पंप में फैला करंट, चपेट में आकर किसान की मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। यहां एक बार फ़िर बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है। आसपास के गांव के लोग भी मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटना की जांच में जुट गई है। 


दरअसल, बेगूसराय के मटिहानी थानाक्षेत्र के लूचो चौक के समीप रामदीरी में घास लाने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंघौल थानाक्षेत्र के रचियाही पंचायत अंतर्गत कचहरी टोला वार्ड नम्बर -1 निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायण राय के रुप में हुई है। इस घटना के पूरे इलाके में मातम का माहौल है।


 वहीं, इस घटना के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि मंगलवार की शाम मृत सत्यनारायण राय अपने मवेशी के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। तभी खेत में पटवन के लिए खेत में लगे मिनी पंपसेट में बिजली की नंगी तारों की चपेट में वह आ गए। उन्होंने बताया कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक किसान सत्यनारायण की जान चली गई। 


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। किसान की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।फिलहाल पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर चुकी है।