बिहार: मिट्टी में दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण के लिए खोदा गया था गड्ढा

बिहार: मिट्टी में दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण के लिए खोदा गया था गड्ढा

BETTIAH: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां मिट्टी में दबने से दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है। सड़क के किनारे मिट्टी की खुदाई हुई थी। दोनों बच्चे खेलते खेलते अचानक उसी गड्ढे में गिर गए। बच्चों के गिरने के बाद मिट्टी का ढेर उनपर गिर गया, जिसमें दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मझौलिया के करमवा गांव की है।


मृतक बच्चों की पहचान करमवा गांव की रहने वाले रवि और प्रियांजलि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर दोनों बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे। सड़क के निर्माण कार्य के दौरान वहां गड्ढा खोदा गया था। इसी दौरान खेलते खेलते दोनों बच्चे गड्ढे में जा गिरे। जैसे ही दोनों बच्चे गड्ढे में गिरे मिट्टी का बड़ा ढेर उनके ऊपर जा गिरा। जिसमें दबकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबतक दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।


घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया और निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की हालांकि लोग मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लगे संवेदक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।