ARA: बिहार के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं। कभी कही चावल में कीड़ा तो कही छिपकली मिलने की बात आम है। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां मिड डे मील का भोजना खाने से एक साथ 50 बच्चे बीमार हो गए हैं। एक के बाद एक 50 बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी को इलाक के लिए पीरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, आरा के पीरो थाना क्षेत्र स्थित हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव में सोमवार को मिड डे मील का भोजन खाने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 50 बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि मिड डे मील खाने के पहले बच्चों को कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाया गया था। इसके बाद सभी बच्चों ने स्कूल में ही मिड डे मील का भोजन किया था। जिसके बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।
बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर की शिकायत के बाद इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पीरो प्रखंड के सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के एडीएम आपूर्ति की जांच की गई। बच्चों की तबीयत किस कारण बिगड़ी है फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं है।