PATNA : राजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम में इन दिनों खेल बंद है. पटना मेट्रो निर्माण की वजह से स्टेडियम बंद कर दिया गया. पहले दो साल तक कोरोना की वजह से बंद तो था अब फिर से मेट्रो की वजह से बंद किया गया. बता दे मेट्रो निर्माण कार्य की वजह से इसी हफ्ते स्टेडियम स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का कार्यालय पूरी तरह कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो गया है.
इस पर मौके पर मौजूद इंजीनियर भी नहीं बता रहेंगे कि काम कब तक चलेगा. मिली जानकरी के अनुसार मेट्रो निर्माण के कारण से ही स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम के रूप में डेवलप करने की योजना पूरी होने में और देर होगी. सुनने में यह भ आया है कि मेट्रो का काम पूरा होने के बाद ही मोइनुल हक स्टेडियम को डेवलप करने की योजना का काम शुरू होगा.
मालूम हो अगस्त 2021 में मोइनुलहक स्टेडियम के डेवलपमेंट प्लान की डिजाइन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देख चुके हैं. उस वक्त डिजाइन देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया था. साथ ही राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल स्टेडियम से सीखने की बात कही थी.