बिहार में हेलीकॉप्टर पर सियासी घमासान, सुशील मोदी बोले- जिसने खरीदा प्लेन नहीं पूरा कर सका कार्यकाल

बिहार में हेलीकॉप्टर पर सियासी घमासान, सुशील मोदी बोले-  जिसने खरीदा प्लेन नहीं पूरा कर सका कार्यकाल

PATNA : बिहार में काफी लंबें अरसे बाद अब 12 सीटर जेट इंजन विमान और 10 सीटर हेलीकाप्टर खरीदने की बात की जा रही है। बीते मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री कैबिनेट की मुहर भी लग गई है। इसको लेकर एक समिति का भी गठन किया गया है, जो तीन महीने में अपना रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैबिनेट को देगी, इसी रिपोर्ट के आधार पर इसकी खरीद की जाएगी। वहीं, विमान खरीद की मंजूरी मिलने के बाद अब सूबे की सियासत गर्म हो गई है। भाजपा के तरफ से एक बार फिर से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर गहरा तंज किया है। 


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर तंज करते हुए लिखा है कि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को तो विभिन्न देशों में जाना पड़ता है। लेकिन, किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को 2 से 4 बार राज्य से बाहर अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।  उसमें भी बिहार के सीएम तो कहीं भी राज्य से बाहर नहीं जाते हैं। लेकिन, इसके बाबजूद सवाल यह है कि आखिर 250 करोड़ का जेट प्लेन क्यों ख़रीदा जा रहा है ? जबकि बिहार में मात्र चार जगहों पर उतर सकता है। नीतीश की को यह बताना चाहिए कि, वो विज्ञापन पर कितना खर्च करते हैं?


इसके आगे उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, मेरे समय में तो कभी भी 6-6 बार कोई भी हेलीकॉप्टर ख़रीदने का कोई टेण्डर नहीं हुआ। अब राज्यों ने एयरक्राफ्ट ख़रीदना बंद कर दिया है, लीज पर लेते हैं। ऐसे में बिहार ने भी 5 साल के लीज़ पर लिया है। इसके साथ ही अभी तक बिहार में जिसने भी प्लेन ख़रीदा उसने कार्यकाल पूरा नहीं किया है।  आप उदाहरण के रूप में बूटा सिंह और सत्येन्द्र बाबू को देख सकते हैं, उनका क्या हाल हुआ।  इसलिए नीतिश जी एक बार आप भी इसको लेकर दुबारा सोच लीजिए। 


गौरतलब हो कि, इससे पहले भी सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कैबिनेट के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 250 करोड़ का जेट प्लेन उत्तराधिकारी को विदाई गिफ्ट देने के लिए खरीदा जा रहा है या फिर सीएम विपक्षी दलों को एक करने के कोशिश में जो देशव्यापी करेंगे उसमें गरीब के इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।