बिहार में युवाओं के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में अगले छह माह में निकलेगी 70 हजार बहाली

बिहार में युवाओं के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में अगले छह माह में निकलेगी 70 हजार बहाली

PATNA : बिहार में नौकरी कि चाहत रखने वाले युवक- युवतियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, राज्य के अंदर स्वास्थ्य विभाग में अगले छह महीने में बड़ी मात्रा में बहाली निकालने जा रही है। इस विभाग में आगामी छह महीनों के अंदर 70 हजार कर्मी बहाल होंगे। जिसमें 35 हजार एएनएम की होगी बहाली होगी। इस बात की जानकारी खुद विभाग के अपरा मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दिया है। 


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मसले पर जानकारी देते हुए कहा कि, बिहार में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में बेहतरी और सुविधा में बढ़ोतरी के लिए नए  स्वास्थ्य कर्मी की बहाली शुरू की जाएगी। इसको लेकर बहाली के लिए अगले छह महीने का समय-सीमा तय किया गया है। इसके आलावा मिशन- 60 को लेकर  अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना का काम पहले चरण में पटना, गोपालगंज, सीवान और नालंदा जिला में हुआ है। दूसरे और तीसरे चरण में बाकी के बचे हुए जिलों में काम किया जाएगा। मिशन- 60 से स्वास्थ्य में काफी काम हुआ है। 


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, बिहार देश में पहला ऐसा राज्य है की जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अलग- अलग जिलों को लेकर एक एक एप तैयार किया गया है।  इसके तहत अबतक 52 एप को एकजगह पर ला दिया गया है।  जिसका नाम भाव्या एप दिया गया है। इसके पहले अलग - अलग बीमारियों के लिए अलग एप था। जिसको अब एक जगह कर दिया गया है।