Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 May 2021 08:02:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास का असर 26 मई की शाम से बिहार पर पडने लगेगा. बुधवार की देर शाम से बिहार के कई जिलों में इसके कारण बारिश से लेकर आंधी-पानी औऱ वज्रपात की आशंका है. 30 मई तक बिहार में यास का असर रहने की आशंका है. हम आपको विस्तृत जानकारी दे रहे हैं कि यास के कारण किन जिलों में कितना असर होगा.
इन जिलों में सबसे पहले होगा असर
मौसम विभाग से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक बिहार के कुल 26 जिलो में यास के कारण भारी बारिश की आशंका है. आज यानि 26 मई की देर शाम यास बिहार में प्रवेश कर जायेगा. बिहार के जमुई, लखीसराय, शेखपुरा औऱ बांका जैसे जिलों में सबसे पहले यास का असर दिखाई पड़ेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पटना, गया समेत बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 56 किलोमीटर की रफ्तार से हवायें चलेंगी. बिहार में 30 मई तक यास का असर देखा जा सकता है, जिस दौरान आंधी से लेकर भारी बारिश औऱ वज्रपात की आशंका है. बिहार में 64 से लेकर 160 मिमी तक बारिश हो सकती है.
बिहार के किन जिलों में कितना होगा असर
पटना-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
अररिया-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 28 मई की सुबह तक
अरवल-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 28 मई की सुबह तक
औऱंगााबाद-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 27 मई की रात तक
बांका-भारी बारिश की संभावना-आज रात 10 बजे से 27 मई की शाम तक
बेगूसराय-भारी बारिश की संभावना-आज मध्य रात्रि से 27 मई की रात तक
भागलपुर-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक
भोजपुर-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह 11 बजे तक
दरभंगा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
मोतिहारी-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 11 बजे से 28 मई की सुबह तक
गया-भारी बारिश की संभावना-आज मध्य रात्रि से 27 मई की दोपहर तक
जमुई-भारी बारिश की संभावना-आज रात 11 बजे से 27 मई की देर रात तक
जहानाबाद-भारी बारिश की संभावना-आज देर रात से 28 मई की शाम तक
कटिहार-मध्यम बारिश की संभावना-आज देर रात से 27 मई की सुबह तक
किशनगंज-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 27 मई की देर रात तक
लखीसराय-भारी बारिश की संभावना-26 मई की देर रात से 27 मई की देर रात तक
मधेपुरा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 2 बजे से 28 मई की सुबह 11 बजे तक
मधुबनी-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 5 बजे से 28 मई शाम 5 बजे तक
मुंगेर-भारी बारिश की संभावना-आज देर रात से 27 मई की रात 11 बजे तक
मुजफ्फरपुर-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 5 बजे से 28 मई 5 बजे शाम तक
नालंदा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
11 डिग्री तक गिरेगा तापमान
यास तूफान के कारण आने वाली आंधी-पानी के कारण बिहार में रात के तापमान में 3 से लेकर 11 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. हालांकि पिछले तीन दिनों से तूफान का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के पूर्वी हिस्से के कई जिले में बारिश हुई है औऱ तापमान में गिरावट आयी है. राजधानी पटना समेत कई औऱ जिलों में बादल छाये है. इससे भी रात का तापमान गिरा है.
पटना से उड़ने वाले 21 विमान औऱ तीन ट्रेन से रद्द
तूफान के मद्देनजर पटना से उडने वाले 21विमानों को अगले तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. पटना से कोलकाता जाने वाली तीनों फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. हालांकि विमान कंपनियों की ओऱ से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट बुधवार को बद रहेगा लिहाजा वहां से कोई विमान परिचालन नहीं होगा. उधर राज्य में तीन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.