MADHEPURA: बिहार में कारोबारियों की लगातार हो रही हत्या को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। राज्य के अंदर आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि के लिए सीधे तौर पर सरकार और प्रशासनिक उदासिनता को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार या तो कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे या उन्हें हथियार का लाइसेंस दे।
दरअसल, पप्पू यादव सोमवार को मधेपुरा के पुरैनी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पिछले दिनों अपराधियों की गोली के शिकार हुए किराना व्यवसायी अमित कुमार सर्राफ के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि राज्य में हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक कारोबारियों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार या तो व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस प्रदान करें या फिर उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें।
बता दें कि बीते गुरुवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पुरैनी निवासी किराना कारोबारी अमित कुमार सर्राफ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके साथ ही कारोबारी के कर्मी को भी गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सोमवार को पप्पू यादव पुरैनी पहुंचे और कारोबारी के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।