1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Nov 2020 07:52:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आने वाला है. मतगणना शुरू हो गई है. इसके साथ ही रूझान आने लगा है. अब तक एनडीए 24 सीट और महागठबंधन 22 सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआत में यह नजीता पोस्टल बैलेट पेपर का है.
गिनती शुरू
आज मतगणना का दिन है और बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती की जा रही. राज्य भर के कुल 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है और चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां 414 काउंटिंग हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती होगी.
सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. राज्य में कुल 19 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात है. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा तीन स्तरों पर रखी गई है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावे बीएमपी और जिला पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.