बिहार: ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, बीच सड़क पर धू-घूकर जली दोनों गाड़ी

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 15 Mar 2024 09:47:22 PM IST

बिहार: ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, बीच सड़क पर धू-घूकर जली दोनों गाड़ी

- फ़ोटो

SASARAM: रोहतास के सासाराम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई और बीच सड़क पर ट्रक और बाइक धू-धूकर जल गए।


दरअसल, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदूनी टोला के पास शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक के चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई जबकि बाइक सवार एक युवक घायल हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक दोनों की गाड़ियां जल चुकी थीं। इस दौरान काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।