बिहार में 'यास' का कहर, 26 ट्रेनें और 21 जोड़ी विमान रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार में 'यास' का कहर, 26 ट्रेनें और 21 जोड़ी विमान रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

PATNA : खतरनाक चक्रवाती तूफान यास कुछ घंटे बाद ओडिशा के समुद्र तट से टकरायेगा. ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश जारी है. इधर बिहार पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है. लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे सूबे में हाई अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कई राज्यों में यास तूफान का असर हो रहा है तो बिहार में भी ट्रेनों और हवाई सेवा पर इसका असर देखने को मिल रहा है. 'यास' के खतरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें एक साथ रद्द कर दी है. वहीं पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 21 जोड़ी विमानों के उड़ान को भी अगले 3 दिनों तक रद्द कर दिया गया है. 


बता दें कि रद्द की गई ट्रेनों का संचालन 25-27 मई तक नहीं किया जाएगा. रेलवे की ओर से फिलहाल उन्हीं ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है, जो हावड़ा से चल कर बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश को जाती हैं. हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. 


रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट 

  1. 01447 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, जबलपुर से 25.05. 2021 एवं 26.05.2021 को
  2. 01448 हावड़ा-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, हावड़ा से 26.05. 2021 एवं 27.05.2021 को
  3. 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05.2021 को
  4. 02311 हावड़ा-कालका स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05.2021 को
  5. 02312 कालका-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस कालका से 25.05.2021 को
  6. 02313 सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05.2021 को
  7. 02314 नई दिल्ली- सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05.2021 को
  8. 02319 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस कोलकाता से 26.05.2021 को
  9. 02321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05.2021 को
  10. 02322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 25.05.2021 को
  11. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 27.05.2021 को
  12. 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 25.05.2021 को
  13. 02385 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05.2021 को
  14. 02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 25.05.2021 को
  15. 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 25.05.2021 को
  16. 02987 सियालदह-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05.2021 एवं 27.05.2021 को
  17. 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05.2021 को
  18. 03026 भोपाल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल से 26.05.2021 को

इधर, पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से एक साथ 4 जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल और राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही पटना से गया और आरा से सासाराम के बीच चलने वाली एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह सिर्फ एक है- कोरोना और लॉकडाउन के कारण पैसेंजर्स की भारी कमी हो गई है. रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इससे पहले रेलवे लंबी और कम दूरी की 100 ट्रेनों को अब तक कैंसिल कर चुकी है. जबकि पूर्व मध्य रेल के रास्ते गुजरने वाली दूसरे जोन की कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है. 

रद्द की गई जनसाधारण और क्लोन स्पेशल

  1. 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  2. 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  3. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  4. 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


अगले आदेश तक रद्द की गई पटना-गया और आरा-सासाराम पैसेंजर

  1. 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  2. 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  3. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  4. 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.


21 जोड़ी विमान भी रद्द 

एक तो पहले से ही विमानों को यात्री नहीं मिल रहे थे और यात्रियों की कमी के कारण विमान कम्पनी फ्लाइट रद्द कर रही थी. अब यात्रियों की कम होती संख्या और यास तूफान के असर को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 21 जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. रद्द होने वाली उड़ानें पटना एयरपोर्ट से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, कोलकाता सहित कई शहरों के लिए जाने वाले थे. कोलकाता, झासुगोरा और ओडिशा से आने वाले विमानों को भी रद्द कर दिया गया है.