ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?

दाग छिपाने का ये तरीका अच्छा है नीतीश जी: हर रोज कोरोना टेस्ट की संख्या कम करती जा रही है सरकार, आज औऱ कम हुए टेस्टिंग

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 May 2021 07:59:25 PM IST

दाग छिपाने का ये तरीका अच्छा है नीतीश जी: हर रोज कोरोना टेस्ट की संख्या कम करती जा रही है सरकार, आज औऱ कम हुए टेस्टिंग

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति को छिपाने का सरकार ने अच्छा तरीका निकाला है. हर रोज कोरोना टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है. रविवार को सूबे में कोरोना टेस्ट की संख्या घटाकर 89 हजार 393 कर दी गयी. सरकार इसका भी कोई आंकड़ा नहीं दे रही है कि इसमें RT-PCR टेस्ट की संख्या कितनी है. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि बमुश्किल 30 फीसदी टेस्ट ही RT-PCR से हो रहे हैं. जाहिर है, न होगी जांच औऱ ना कोरोना की भयावहता का पता चलेगा.


हर रोज कम हो रही टेस्ट की संख्या
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सूबे में सिर्फ 89 हजार 393 टेस्ट किये गये. पिछले 24 घंटे में बिहार में 13 हजार 534 कोरोना मरीज पाये गये. इससे पहले शनिवार को बिहार में कुल 95,686 लोगों की जांच हुई थी. यानि शनिवार की तुलना में रविवार को टेस्ट की संख्या 6 हजार से ज्यादा कम हो गये. उससे भी पहले शुक्रवार यानि 30 अप्रैल को 98 हजार 169 कोरोना टेस्ट किये गये थे. कुल मिलाकर कहें तो हर रोज कोरोना टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है.


देखिये पिछले 5 दिनों में हर रोज कितने टेस्ट हुए
28 अप्रैल- 1,03,895 टेस्ट

29 अप्रैल-97,972 टेस्ट

30 अप्रैल-98169 टेस्ट

1 मई-95,686 टेस्ट

2 मई-89,393 टेस्ट


बिहार में कोरोना टेस्टिंग की बदतर स्थिति
विशेषज्ञ बता चुके हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे जरूरी कदम कोरोना की जांच करना है. लेकिन बिहार में कोरोना की जांच बढ़ाने के बजाय औऱ कम होती जा रही है. ये स्थिति तब है जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार बार ये एलान कर चुके हैं कि कोरोना टेस्ट की तादाद बढ़ायी जायेगी. लेकिन शायद सरकार को कोरोना की भयावह स्थिति पर पर्दा डालने के लिए यही सबसे बेहतर उपाय नजर आ रहा है.


RT-PCR टेस्ट नहीं, रिपोर्ट 15 दिन में
बड़ी बात ये भी है कि बिहार में RT-PCR टेस्ट की तादाद बेहद कम है. सरकार ये बताने को तैयार नहीं है कि उसने हर दिन कितने RT-PCR टेस्ट किये. जबकि कोरोना जांच का सबसे प्रमाणिक तरीका RT-PCR टेस्ट ही माना जाता है. सरकार ज्यादा से ज्यादा एंटीजेन टेस्ट करने में लगी है जिसके परिणाम 60 फीसदी तक गलत पाये जा रहे हैं. करीब 10 दिन पहले राज्य सरकार ने एक दफे ये बताया था कि सूबे में हो रहे कोरोना टेस्ट में से कितने RT-PCR टेस्ट हैं. उस आंकड़े से पता चला कि बिहार में RT-PCR टेस्ट की संख्या सिर्फ 35 फीसदी है.


उधर जांच रिपोर्ट आने में 10 दिन से भी ज्यादा समय लग जा रहा है. बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां 15 दिन में भी जांच रिपोर्ट नहीं आती. जब तक जांच रिपोर्ट आती है तब तक मरीज न जाने कितने लोगों में वायरस फैला चुका होता है.