ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल'

बिहार में 13 मरीजों ने कोरोना को दी मात, अब तक 413 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 May 2020 09:33:26 AM IST

बिहार में 13 मरीजों ने कोरोना को दी मात, अब तक 413 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर बढ़ते ही चला जा रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 999 पर पहुंच चुका है। वहीं पटना जिला में भी अब तक 99 कोरोना  पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। हालांकि इस बीच मरीजों को स्वस्थ होने  का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में  13 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। अब तक 413 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ये जानकारी दी है।


स्वास्थ्य विभाग की मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को विभाग द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक 400 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे थे। अब इसमें 13 और लोगों का इजाफा हो चुका है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट ये सुखद समाचार देते हुए सभी के तंदरुस्त रहने की कामना की है।


पिछले 24 घंटे में जहां 94 नये मरीज मिले वहीं 25 मरीज स्वस्थ भी हुए। बिहार में अब तक 40 हजार 782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदि औसतन 1800 सैंपल लिए जा रहे हैं। जबकि एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना जांच के लिए सात केन्द्र बनाए गये हैं।


हालांकि कोरोना महामारी और आपदा की हर दिन समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में प्रतिदिन 10 हजार कोरोना जांच कराने का टारगेट रखा है। मुख्यमंत्री हाई लेवल मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि राज्य के अंदर कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ाई जाए। प्रवासी मजदूरों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने का आदेश दिया है लेकिन पटना जिले में स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री के इस अभियान की हवा निकाल कर रख दी है। 


पटना जिले में अब एक दिन के अंदर 60 सैंपल की ही कोरोना जांच की जाएगी। पटना के सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी ने कहा है कि विभागीय बैठक में यह फैसला किया गया है कि एक दिन में जांच की सीमा को सीमित किया जाए। सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जांच लैब की क्षमता सीमित होने के कारण हर किसी की जांच कर पाना संभव नहीं है लिहाजा अब इसे सीमित करते हुए एक दिन में 60 सैंपल की जांच करने का निर्णय लिया गया है। अब 60 से ज्यादा जांच कराने की स्थिति में सिविल सर्जन को कारण बताना होगा सिविल सर्जन ने साफ तौर पर कहा है कि 60 से ज्यादा सैंपल की जांच तभी की जाएगी जब चेन हिस्ट्री के मामले आएंगे।