DESK : बिहार में कोरोना संक्रमण की दर फिर से डराने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 344 नये संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक 167 नये संक्रमित पटना जिले में मिले. इससे पहले राजधानी पटना में 10 जुलाई को 167, नौ को 220 और आठ जुलाई को 165 नए संक्रमित मिले थे. वहीं, 24 घंटों के दौरान राज्य में 75 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. नए मामले आने के बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2270 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 344 नये संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक 167 नये संक्रमित पटना जिले में मिले. वहीं बांका में 45, गया में 21, भागलपुर में 19, मुजफ्फरपुर में 17, रोहतास में 10, अरवल व सारण में सातसात, अररिया व खगड़िया में पांचपांच, जहानाबाद व सुपौल में चारचार, पूर्णिया, औरंगाबाद, दरभंगा व गोपालगंज में 3, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा व मुंगेर में 2, बक्सर, कैमूर, कटिहार, मधुबनी, नालंदा, नवादा, सहरसा, शेखपुरा और सीवान में 1 नये संक्रमित मिले हैं.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 74,901 सैंपलों की जांच की गई, जबकि 175 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पटना एम्स में भर्ती 55 वर्षीय अरवल निवासी विजय सिंह की मौत कोरोना से हो गई. राज्य में कोराेना के केस बढ़ने के बाद वैक्सीन का तीसरी डोज लेने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. राज्य में अब तक 43 लाख तीन हजार 360 लोगों ने तीसरी डोज लिया है़. राज्य में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 13 करोड़ 83 लाख 89 हजार 165 खुराकें दी जा चुकी हैं.