बिहार में तेज हवा-बारिश का अलर्ट: राजधानी में बूंदाबांदी, 2 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसम

बिहार में तेज हवा-बारिश का अलर्ट: राजधानी में बूंदाबांदी, 2 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसम

PATNA : बिहार में रविवार का मौसम का मियाज फिर बदल गया है। बिहार के कई जिलों में सुबह बारिश हुई है जबकि पटना के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है प्रदेश के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।


दरअसल, मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक तेज हवा और बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ-साथ कुछ ही समय बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोन पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाके में बना हुआ है इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है। इसकी वजह से तेज हवा और बारिश होने की संभावना है। इससे दिन का तापमान 31 से 32 और रात का 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।


इसके साथ ही मौसम विभाग में 30 अप्रैल से 2 मई तक बिहार के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर, भागलपुर समेत अन्य जिले शामिल है।


इधर मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।