PATNA : कोरोना संकट की रोकथाम को लेकर 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस बीच बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से गृह विभाग को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र के मुताबिक शिक्षकों को अपने पदस्थापित विद्यालय में योगदान देने के लिए अंतर जिला पास जारी करने का आग्रह किया गया है.
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान जिला से बाहर रह रहे शिक्षकों को पदस्थापित विद्यालय के जिले में जाने के लिए अनुमति पत्र निर्गत करने के लिए जिलाधिकारी को आदेश देने की अपील की गई है. जो भी शिक्षक पदस्थापित विद्यालय के जिले में जाना चाहते हैं. उन्हें पास जारी किया जाये.