बिहार में ताबड़तोड़ बढ़ रही है कोरोना मरीजों की तादाद, रविवार को फिर मिले 142 मरीज, सिर्फ पटना में 58 संक्रमित पाये गये

बिहार में ताबड़तोड़ बढ़ रही है कोरोना मरीजों की तादाद, रविवार को फिर मिले 142 मरीज, सिर्फ पटना में 58 संक्रमित पाये गये

PATNA : बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद ताबडतोड़ गति से बढती जा रही है. रविवार को बिहार में फिर 142 नये कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई. रात के लगभग 12 बजे राज्य सरकार ने रविवार का आखिरी अपडेट जारी किया जिसमें 36 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी. बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की तादाद 1320 हो गयी है. 

बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रधान सचिव ने रविवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की पहली रिपोर्ट सायं करीब चार बजे जारी की जिसमें 15 नए मामलों की जानकारी दी गई. दूसरी रिपोर्ट में 58 कोरोना पॉजिटिव मिले. सरकार ने देर शाम तीसरी रिपोर्ट जारी की जिसमें 33 मरीजों के संक्रमित होने की जानकारी दी गयी. देर रात आयी चौथी रिपोर्ट में 36 लोगों के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की गयी. रविवार को कुल मिलाकर 142 मरीज पॉजिटिव पाये गये. 

रविवार को इन जिलों में मिले इतने मरीज

रविवार को कुल 142 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना में 58, मधुबनी में 16, रोहतास में 14, खगड़िया में 11, बांका में 8, मुजफ्फरपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, बक्सर में 3, अरवल में 3, कैमूर में 3, सुपौल में 3, सहरसा में 3, मधेपुरा में 2, किशनगंज में 2,जमुई में 2, नालन्दा में 1, सारण में 1, सीतामढी में 1, बेगूसराय में 1, कटिहार में 1, पूर्णिया में 1, मुंगेर में 1 मरीज मिले हैं.  


कोरोना फैक्ट्री बन गया है पटना का बीएमपी-14

रविवार को पटना में फिर से कोरोना बम फूटा. एक दिन में पटना में कोरोना संक्रिमत 58 लोग पाये गये. इनमें पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 के 21 जवान शामिल हैं. बीएमपी-14 की ये कंपनी कोरोना संक्रिमतों की कंपनी में तब्दील होती जा रही है. यहां बनी कोरोना वायरस की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है. बीएमपी-14 से अभी और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की संभावना बनी हुई है. अब तक यहां से 48 जवान संक्रमित मिले हैं.

शनिवार को मिले थे सर्वाधिक 145 पॉजिटिव

रविवार को बिहार में कुल 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. हालांकि इससे ज्यादा मरीज शनिवार को पाये गये थे. शनिवार को राज्‍य में कुल 145 रिकार्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. यह किसी एक दिन अभी तक‍ मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्‍या है. वैसे राज्‍य में अभी तक 473 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित प्रवासी श्रमिक की मौत की पुष्टि

राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत की पुष्टि की. कोरोना संक्रिमत व्यक्ति की मौत खगड़िया में हुई. वह मुंबई-सहरसा श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचा था और वहां से वह खगडि़या आया था. खगडि़या में सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उसे गगरी रेफरल अस्‍पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. बिहार सरकार राज्‍य में कोरोना का शिकार बने आठ लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है.