1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Mar 2023 02:14:11 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह जल गया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. महिला का इलाज चल रहा है.
मामला मरौना प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया गांव का है. जहां महिला संजीला देवी (35 वर्ष) रात सोए अवस्था में ही उस पर उसके पति ने तेजाब डाल दिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त रात के करीब तीन बज रहे थे. उसके पति विजय कामत ने बाथरूम साफ करने वाले एसिड को गर्म किया. और उसपर एसिड डाल दिया. जिससे पत्नी का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. शोर मचने के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
वही इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति दिव्यांग है. अक्सर नशे में मारपीट करता है. पत्नी दूसरे के घर में काम करके परिवार चलाती है. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता है. इसी बीच एक दिन पति ने शराब के नशे में पत्नी पर एसिड फेंका था. उसमें वह बाल-बाल बच गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.