PATNA : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 हो गया है. 26 साल के युवक की मौत हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है.
आरा में कोरोना से पहली मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक और व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. भोजपुर जिले के एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई है. भोजपुर में यह कोरोना से पहली मौत है. भोजपुर जिले के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि भोजपुर जिले में पहली मौत की पुष्टि गई है. दरअसल यह मरीज महाराष्ट्र से लौटा था. जिसकी मौत 25 मई को ही हो गई थी. प्रशासन ने इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को पॉजिटिव आई है. प्रशासनिक अधिकारी ने हालांकि यह भी बताया कि ऐसा अंदेशा है कि यह मरीज पहले से ही बीमार था. किसी अन्य रोग से पीड़ित होने की भी संभावना जताई गई है.
बड़हरा के 26 साल के युवक की मौत
भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से फर्स्ट बिहार झारखंड को मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरा प्रखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की उम्र 26 साल बताई जा रही है. जो हाल ही में 25 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से लौटा था. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद इनकी तबियत खराब हो गई थी. इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. गुरूवार को पटना आइजीआइएमएस से इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
भोजपुर में 29 मरीज स्वस्थ
भोजपुर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर बीते दिन बुधवार को सामने आई थी. जिले के आधा दर्जन और मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही जिले में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29 हो गई है. एक महिला सिपाही समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड से कल छुट्टी मिली थी. स्वस्थ होने वालों में पांच प्रवासी मजदूर शामिल हैं.
आरा में 22 कोरोना केस एक्टिव
भोजपुर कई इलाकों से अब तक 52 मरीज सामने आये हैं. जिसमें से 29 लोग ठीक हो गए हैं. जबकि इस जिले में एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. लिहाजा अभी भी इस जिले में 22 कोरोना केस एक्टिव हैं. इसके अलावा गुरूवार को भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा की ओर से लोगों के लिए एक खुशखबरी दी गई. डीएम ने उन इलाकों को सेफ या सामान्य जोन में शामिल किया, जिन कंटेनमेंट जोन से पिछले 28 दिनों से कोई भी मरीज सामने नहीं आये हैं. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह मापदंड तय किया गया है कि जिन कंटेनमेंट जोन से लगातार 4 हफ्ते से कोई नया मामला सामने नहीं आता है, उसे सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया जायेगा.
ये इलाके हुए कोरोना फ्री
भोजपुर डीएम ने बताया कि गांगी पुल, वधावातपुर लख, धरहरा, बिंदटोली, धरहरा पुल, बलीगंज, रामगढ़िया, शीशमहल, सिंडिकेट, मीरगंज और जमालपुर में वार्ड नंबर 12 के तीन किलोमीटर की परिधि वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक आरा गांगी पुल से गांगी बांध होते हुए बिंदटोली मोड़, मरुतिनगर लकड़िया पुल, सिंगही, आरा-सिन्हा रोड स्थित पेट्रोल पंप तक के क्षेत्र को सेफ या सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया गया है.
बिहार में अब तक 16 की मौत
भोजपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 16 हो गया है. बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. सोमवार को भी नालंदा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी. मंगलवार को एक नए मौत के बाद ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 16 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा भोजपुर, जहानाबद, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में 3106 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 16 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3106 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक 1050 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि सूबे में 16 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक कुल 70275 सैंपल के जांच हुए हैं. सरकार ने यह भी बताया कि 2168 प्रवासी मजदूर अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं.