बिहार: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो युवक ने उठा लिया आत्मघाती कदम, गले में फंदा लगाकर दे दी जान

बिहार: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो युवक ने उठा लिया आत्मघाती कदम, गले में फंदा लगाकर दे दी जान

BEGUSARAI: बेगूसराय में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इश घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव की है।


मृतक युवक की पहचान दनियालपुर गांव निवासी शंकर राय का पुत्र राजेश राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक राजेश राय शराब पीने का आदी था। वह लगातार शराब पीता था जिसका विरोध पत्नी के द्वारा किया जा रहा था। बीती रात भी मृतक राजेश राय शराब पीकर आया जब इसका विरोध पत्नी ने किया तो इसी से नाराज होकर राजेश राय ने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। 


मौके पर पहुंची तेघड़ा थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी वाला बेगूसराय में शराब खुले आम बिक रही है। जिसके कारण से युवक भी शराब का सेवन कर रहा था। आज तो हद हो गया जब शराब पीने से पत्नी ने माना कि तो पति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।