PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद सक्रिय शराब माफियाओं पर नकेल कसने के कवायद तेज होती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार के तीन शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत शराब के अवैध कारोबार वाले सिंडिकेट से जुड़े इन तीन लोगों पर मामला दर्ज कर संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी गई है। मनी लॉड्रिंग का मामला पाए जाने पर अवैध तरीके से बनाई गई इनकी चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो ईडी ने बेगूसराय जिले के रहनेवाले शराब माफिया गंगा राम, गोपालगंज के फुलवरिया निवासी बसंत सिंह और समस्तीपुर के रहनेवाले वीडियो राय के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के साथ इनकी चल-अचल संपत्ति और इसके सोर्स की जांच छानबीन शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की अनुशंसा के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि यह तीनों शराब के अवैध कारोबार के नेटवर्क से जुड़े हैं। इनपर शराब के अवैध कारोबार के जरिए संपत्ति अर्जित करने का शक है। जांच के बाद इनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है।
बिहार में इसके पहले भी शराब माफियों के खिलाफ एक्शन देखने को मिल चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली निवासी किशोर यादव, पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित सूर्या प्रभा अपार्टमेंट के रहनेवाले मोहित जैन और हरियाणा के झझर स्थित ससरौली निवासी रविन्द्र कुमार के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया था। अभी कई और शराब माफियाओं के खिलाफ ईडी कार्रवाई की तैयारी में है।