रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर SRHvsMI: बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर, मैच ख़त्म होने से पहले हासिल कर लेंगे कई उपलब्धियां Bihar Crime News: जंगल से अचानक निकले अपराधियों ने व्यक्ति पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर वीर कुंवर सिंह की 80 फीट ऊंची मूर्ति बनाने की मांग, तेजस्वी यादव ने कहा..मेरी सरकार आएगी तो 80 फीट का केवल घोड़ा ही होगा यह इंसानियत की हत्या: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले पर बोले बीजेपी अध्यक्ष..नया भारत छोड़ेगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Apr 2022 12:31:37 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : प्रेमी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने का मामला तो अब साधारण हो चूका है, लेकिन शादी के सालों बाद अपने बच्चों को छोड़कर भागना भी अब ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला खगड़िया में सामने आया है। जहां शादी के 10 साल बाद तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि महिला घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई है। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने सरपंच और मोरकाही पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस और पंच सदस्य के दबाव देने पर प्रेमी प्रेमिका के साथ थाना पंहुचा।
यह पूरा मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव की का है। महिला माड़र गांव की रहने वाली है, जिसके 3 बेटे भी हैं। महिला की शादी 10 साल पहले माड़र गांव के रहने वाले बबलू कुमार से हुई थी। जबकि प्रेमी युवक चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के राजपूत कैलाश सिंह का 30 वर्षी बेटा राजपूत समित कुमार है। प्रेमी समित कुमार भी शादीशुदा है। इसके भी दो बेटे हैं।
दरअसल, बीते 20 अप्रैल को प्रेमिका सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर घर से बाहर गई थी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए प्रेमी के साथ गुजरात फरार हो गई। वहीं, पीड़ित पति ने देर रात पत्नी के घर वापस नहीं लौटने पर अपने संबंधी के घर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान प्रेमी ने महिला के पति बबलू को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, और अब वापस माड़र नहीं आएंगे।
पीड़ित पति और परिवार के बुलाने पर प्रेमी-प्रेमिका मंगलवार की शाम मोरकाही थाना पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित पति ने पंचायत में फैसला करने की बात रखी। पंच सदस्य ने महिला से प्रेमी की शादी करने की बात कही। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने अपनी शादी करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेमी की पत्नी का फोन आया और शादी नहीं करने की बात कर फुट फुटकर रोने लगी। लेकिन प्रेमी पति ने अपनी पत्नी की एक नहीं सुनी।
जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की स्थानीय दुर्गा मंदिर में देर रात शादी करवा दी। और दोनों को मोरकाही पुलिस के हवाले कर दिया। मोरकाही पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को प्रेमी के घर छोटी तैलौंछ पंचायत भेज दिया। मां को देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे अपनी मां से छोड़कर नहीं जाने की दुहाई देते रहे, लेकिन महिला के दिल और दिमाग पर प्रेम इस कदर छाया रहा कि अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के आंखो में आंसू तक नहीं देख पाई और अपने प्रेमी के साथ चली गई।