ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार में शादी का फिल्मी सीन, घर से भागी पत्नी की शादी पति ने उसके प्रेमी से करवा दी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Apr 2022 12:31:37 PM IST

बिहार में शादी का फिल्मी सीन, घर से भागी पत्नी की शादी पति ने उसके प्रेमी से करवा दी

- फ़ोटो

KHAGARIA : प्रेमी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने का मामला तो अब साधारण हो चूका है, लेकिन शादी के सालों बाद अपने बच्चों को छोड़कर भागना भी अब ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला खगड़िया में सामने आया है। जहां शादी के 10 साल बाद तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि महिला घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई है। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने सरपंच और मोरकाही पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस और पंच सदस्य के दबाव देने पर प्रेमी प्रेमिका के साथ थाना पंहुचा।


यह पूरा मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव की का है। महिला माड़र गांव की रहने वाली है, जिसके 3 बेटे भी हैं। महिला की शादी 10 साल पहले माड़र गांव के रहने वाले बबलू कुमार से हुई थी। जबकि प्रेमी युवक चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के राजपूत कैलाश सिंह का 30 वर्षी बेटा राजपूत समित कुमार है। प्रेमी समित कुमार भी शादीशुदा है। इसके भी दो बेटे हैं।


दरअसल, बीते 20 अप्रैल को प्रेमिका सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर घर से बाहर गई थी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए प्रेमी के साथ गुजरात फरार हो गई। वहीं, पीड़ित पति ने देर रात पत्नी के घर वापस नहीं लौटने पर अपने संबंधी के घर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान प्रेमी ने महिला के पति बबलू को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, और अब वापस माड़र नहीं आएंगे। 


पीड़ित पति और परिवार के बुलाने पर प्रेमी-प्रेमिका मंगलवार की शाम मोरकाही थाना पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित पति ने पंचायत में फैसला करने की बात रखी। पंच सदस्य ने महिला से प्रेमी की शादी करने की बात कही। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने अपनी शादी करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेमी की पत्नी का फोन आया और शादी नहीं करने की बात कर फुट फुटकर रोने लगी। लेकिन प्रेमी पति ने अपनी पत्नी की एक नहीं सुनी। 


जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की स्थानीय दुर्गा मंदिर में देर रात शादी करवा दी। और दोनों को मोरकाही पुलिस के हवाले कर दिया। मोरकाही पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को प्रेमी के घर छोटी तैलौंछ पंचायत भेज दिया। मां को देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे अपनी मां से छोड़कर नहीं जाने की दुहाई देते रहे, लेकिन महिला के दिल और दिमाग पर प्रेम इस कदर छाया रहा कि अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के आंखो में आंसू तक नहीं देख पाई और अपने प्रेमी के साथ चली गई।